Highlights

उज्जैन

महाकाल दर्शन के लिए टीके का प्रमाणपत्र या निगेटिव रिपोर्ट जरूरी

  • 18 Jun 2021

उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर 28 जून से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। हालांकि प्रवेश केवल उन्हीं भक्तों को मिलेगा जो कोरोना के टीके का कम से कम एक डोज लगवा चुके हों अथवा उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई हो। निगेटिव रिपोर्ट दर्शन के लिए आने के 24 से 48 घंटे पूर्व की ही मान्य होगी। दर्शन के लिए पूर्व की तरह अग्रिम बुकिंग व्यवस्था को भी अनिवार्य किया गया है। गर्भगृह और नंदीहाल में प्रवेश पर भी रोक रहेगी। गुरुवार को मंदिर प्रबंधन समिति की बैठक में ये निर्णय लिए गए। कलेक्टर आशीष सिंह, एसपी सत्येंद्र शुक्ला व प्रबंध समिति के सदस्य बैठक में मौजूद थे। तय किया गया है कि 28 जून से सात स्लाटों में (सुबह 6 से रात 8 बजे तक) भक्तों को दर्शन कराए जाएंगे। मंदिर में सेल्फी लेने पर प्रतिबंध रहेगा। भस्मारती और शयन आरती दर्शन पर रोक बरकरार रहेगी। निशुल्क अन्नााक्षेत्र को आधी क्षमता के साथ शुरू किया जाएगा। इस बार श्रावण महोत्सव के तहत होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि नहीं होंगे।