Highlights

उज्जैन

महाकाल मंदिर के ऊपर ड्रोन उड़ाते हैदराबाद के 3 युवक पकड़ाए

  • 13 Jul 2024

प्रशासन की अनुमति के बिना महाकालेश्वर मंदिर में किसी भी तरह का ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर परिसर और मंदिर के ऊपर सुरक्षा कारणों से किसी भी तरह का ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। बावजूद इसके शुक्रवार को दोपहर में एक होटल की छत से ड्रोन मंदिर परिसर में उड़ता देखा गया। जिसके बाद मंदिर के सुरक्षा गार्डाे ने बड़ा गणेश मंदिर की गली से तीन लोगों को पकड़ा,वहीं इनके साथ उज्जैन निवासी एक युवक ड्रोन कैमरा लेकर भाग गया था। बाद में स्थानीय युवक को भी बुलाकर सभी को मंदिर कंट्रोल रूम से पुलिस चोकी पहुंचाया गया। पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में किसी भी तरह का ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है। यदि ड्रोन से माध्यम से वीडियो शूट किया जाना है तो मंदिर व पुलिस प्रशासन की अनुमति जरूरी होती है। शुक्रवार को दोपहर में मंदिर के शिखर के आसपास एक ड्रोन उड़ने की सूचना मंदिर के कंट्रोल रूम से मिलने के बाद मंदिर के सुरक्षा गार्डाे ने ड्रोन उड़ाने वाले स्थान बड़ा गणेश मंदिर की गली में स्थित एक होटल की छत पर पहुंच कर 3 युवकों को पकड़ा,वहीं एक अन्य स्थानीय युवक गार्डाे के पहुंचने पर ड्रोन कैमरा लेकर भाग गया था। पकड़े गए युवकों को कंट्रोल रूम ले जाया गया। तीन युवकों ने अपना नाम सांई कुमार,मुकेश और ओंकार निवासी तेलंगाना हैदराबाद बताया। तीनों युवकों ने पूछताछ में बताया कि जो युवक ड्रोन उड़ा रहा था वह उज्जैन निवासी है उन्होंने केवल मंदिर परिसर का वीडियो मांगने के लिए उसके नंबर लिए थे। तीनों युवकों द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करने पर उज्जैन निवासी रजत शर्मा नाम आ रहा था। बाद में कंट्रोल रूम से फोन लगाकर रजत शर्मा को बुलाया गया तो रजत ने बताया कि ड्रोन हैदराबाद के युवकों का है और वह झूठ बोल रहे हंै। मामलें में सुरक्षा गार्डो ने चारों युवकों को मंदिर की पुलिस चोकी पर भेजा गया जहॉं पुलिस द्वारा पूछताछ की गई।