उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक गुरूवार शाम 6 बजे श्री महाकाल लोक के कंट्रोल रूम में कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम की अध्यक्षता में आयोजित की। बैठक में गर्भगृह खोलने को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया। लेकिन गर्भगृह में प्रवेश के लिए ड्रेस कोड लागू करने का निर्णय और उज्जैन वासियो के लिए सप्ताह में एक दिन भस्म आरती में निशुल्क प्रवेश देने का निर्णय लिया गया है।
महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम,मंदिर प्रशासक संदीप सोनी,एसपी सचिन शर्मा ,महानिवार्णी के महंत विनीत गिरी,महापौर मुकेश टटवाल मौजूद रहे है। करीब एक घंटे चली बैठक में ढाई महीने से बंद गर्भगृह खोलने के लेकर तो कोई निर्णय नहीं हो पाया लेकिन दो बड़े निर्णय हुए है। कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने बताया कि गर्भगृह खोलने का निर्णय एक सप्ताह बाद किया जाएगा। हालांकि जिस तरह अभी दो से ढाई लाख लोग रोज मंदिर आ रहे है सभी को गर्भगृह में प्रवेश देना संभव नहीं है।
दो बड़े निर्णय लिए गए है जिसमे महाकाल मंदिर के गर्भगृह में अब पुरुषों के लिए धोती सोला और महिलाओं को साडी पहनना अनिवार्य होगा , साथ ही उज्जैन शहर के लोगों के लिए भस्म आरती में मंगलवार को 300 से 400 भक्तों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा
उज्जैन
महाकाल मंदिर के गर्भगृह में ड्रेस कोड लागू, महाकाल प्रबंध समिति की बैठक में बड़ा निर्णय
- 15 Sep 2023