Highlights

उज्जैन

महाकाल मंदिर के प्रसाद पैकेट से ओम-शिखर की तस्वीर हटेगी

  • 07 Oct 2024

मंदिर प्रबंध समिति ने लिया निर्णय,एमपी हाईकोर्ट ने दिया था 3 माह का समय
प्रतिदिन बनते है 50 से 60 क्विंटल लड्डू प्रसाद
उज्जैन,निप्र। भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर के लड्डू प्रसाद पैकेट पर मंदिर के शिखर और ओम की तस्वीर नहीं होगी। मंदिर प्रबंध समिति ने प्रसाद के पैकेट की डिजाइन बदलने के बाद नए पैकेट तैयार कराने का निर्णय लिया लिया है। वर्तमान प्रसाद पैकेट पर महाकाल मंदिर के शिखर का फोटो होने पर आपत्ति ली जा रही थी। रविवार को मंदिर समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की इंदौर बेंच ने इस वर्ष 24 अप्रैल को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति को 90 दिन में महाकाल मंदिर के प्रसाद के डिब्बे से शिखर व ओम का फोटो आदेश दिए थे। जिस पर मंदिर समिति ने कोर्ट से मोहलत मांगी थी और निवेदन करते हुए कहा था कि पुराने पैकेट का स्टॉक खत्म हो जाने दीजिए,नए पैकेट से हटवा देंगे।
प्रसादी पैकेट पर ओम छापना गलत,हाईकोर्ट में याचिका
19 अप्रैल 2024 को महंत सुखदेवानंद ब्रह्मचारी,गुरु श्रीमहंत योगानंद,ब्रह्मचारी श्री शंभु पंच अग्नि अखाड़ा इंदौर और पं.शरद कुमार मिश्र,गुरु श्री स्वामी राधाकांताचार्य महाराज, श्री दुर्गाशक्ति पीठ ने इंदौर बेंच में याचिका दायर की थी। इसमें महाकाल मंदिर के लड्डू प्रसादी पैकेट पर महाकाल मंदिर,ओंकारेश्वर और ओम छापने को गलत बताकर इसे
हटवाने की मांग की गई थी।
याचिकाकर्ता बोले-खाली पैकेट को डस्टबीन में फेंका जाता है
याचिकाकर्ता के वकील की ओर से कोर्ट में दलील दी गई कि महाकाल मंदिर प्रबंध समिति लड्डू प्रसाद वितरण करती है। इसके बॉक्स पर महाकाल मंदिर का शिखर,जिसमें ओम और शिखर के बीच में नागचंद्रेश्वर मंदिर का फोटो लगा है। प्रसाद लेने के बाद लोग खाली पैकेट को डस्टबीन में फेंक देते हैं। अयोध्या में लाखों डिब्बे भेजे गए,जो बाद में      कूड़ेदान में फेंक दिए गए। धर्म के हिसाब से यह अनुचित है। कोर्ट में तर्क दिया गया कि माता वैष्णो देवी मंदिर और अमृतसर में गोल्डन टैम्पल के प्रसाद में भी कोई चित्र नहीं रहता हैं। मंदिर अधिनियम में भी कहीं नहीं लिखा कि डिब्बे को कैसे रिसाइकिल करेंगे।
लड्डू प्रसादी की देश भर में डिमांड
समिति की ओर से श्रद्धालुओं को भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद शुद्ध घी और बेसन से निर्मित बेचा जाता है। इसकी डिमांड न सिर्फ देश में,बल्कि विदेशों में भी हंै। प्रतिदिन 50 से 60 क्विंटल लड्डू मंदिर समिति बनवाती है। पर्व के दिनों में अलग से बनाकर रख लिया जाता है। यह लड्डू 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम और एक किलो के पैकेट में उपलब्ध रहता हंै। भगवान महाकाल का लड्डू प्रसाद 400 रुपए किलो मिलता है। महाकाल मंदिर समिति प्रति माह 12 हजार लड्डू प्रसादी के पैकेट प्रिंट करवाती है।