Highlights

उज्जैन

महाकाल मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों पर मिलेंगे 250 व 1500 के टिकट

  • 07 Dec 2022

 उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में भक्तों को अब सभी प्रवेश द्वारों पर 250 रुपये के शीघ्र दर्शन तथा गर्भगृह में प्रवेश के लिए 1500 रुपये के टिकट मिलेंगे। मंदिर समिति भक्तों की सुविधा के लिए नई व्यवस्था शुरू करने जा रही है। इसके लिए प्रत्येक द्वार पर टिकट काउंटर लगाए जाएंगे।
मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि अब तक गेट नं.चार पर 250 रुपये तथा बड़े गणेश मंदिर के समीप प्रोटोकाल कार्यालय के निकट 1500 रुपये की रसीद का काउंटर है। दर्शनार्थी यहां से टिकट खरीदकर निर्धारित मार्ग से मंदिर में प्रवेश करते हैं।
दो अलग-अलग स्थानों पर टिकट काउंटर होने से दर्शनार्थियों को असुविधा हो रही थी, इसलिए अब मंदिर के प्रत्येक प्रवेश द्वार पर टिकट काउंटर स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। प्रत्येक काउंटर पर 250 रुपये व 1500 रुपये के टिकट उपलब्ध रहेंगे। श्रद्धालु किसी भी काउंटर से टिकट खरीदकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे।
अत्याधुनिक काल सेंटर शुरू होगा
महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था, भस्म आरती अनुमति, उपलब्ध सुविधाएं आदि की जानकारी अब भक्तों को एक काल करने पर कुछ ही सेकंड में प्राप्त हो जाएगी। मंदिर समिति भक्तों को वांछित जानकारी उपलब्ध कराने के लिए स्टेट आफ आर्ट के नाम से अत्याधुनिक काल सेंटर शुरू करने जा रही है। 50 पैरेलल लाइन वाला काल सेंटर शीघ्र शुरू होगा। श्री महाकाल महालोक व महाकाल मंदिर परिसर जल्द ही फ्लड लाइट से जगमगाएगा। मंदिर समिति परिसर तथा महाकाल महालोक की सभी दिशाओं में सौन्दर्यमयी फ्लड लाइट लगाने की तैयारी कर रही है।