Highlights

उज्जैन

महाकाल मंदिर- भस्म आरती के नाम पर ठगी, दिल्ली के तीन श्रद्धालुओं को लगाई चपत

  • 24 Feb 2024

मंदिर प्रशासन खंगाल रहा फुटेज
उज्जैन। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में दिल्ली के तीन श्रद्धालुओं के साथ भस्म आरती के नाम पर छह हजार रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि प्रोटोकाल के तहत उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष के नाम पर दर्शन अनुमति बनवाई गई है। मंदिर प्रशासन मामले की पड़ताल के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहा है। शंका के आधार पर करीब आठ लोगों से पूछताछ जारी है। पुख्ता जानकारी मिलने पर संबंधित के विरुद्ध पुलिस में एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि दिल्ली के श्रद्धालुओं से ठगी होने का मामला संज्ञान में आया है। दर्शनार्थियों ने स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से प्रोटोकाल कोटे के तहत भस्म आरती की अनुमति प्राप्त की थी। यह अनुमति उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष के नाम पर हुई है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
दर्शनार्थियों ने जिन लोगों से भस्म आरती अनुमति के लिए संपर्क किया था, उन्होंने अन्य किसी व्यक्ति से संपर्क कर अनुमति बनवाई है। इसलिए हमारा लक्ष्य अंतिम कड़ी तक पहुंचना है। जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर लिया जाएगा तथा दोषी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
प्रोटोकाल अनुमति व्यवस्था में हो रही धांधली
महाकाल मंदिर में भस्म आरती अनुमति के लिए कोटा सिस्टम लागू है। मंदिर समिति ने विभिन्न विभागों के अधिकारी, सांसद, विधायक, अन्य राजनेता, विभिन्न राजनैतिक दल तथा मंदिर के पुजारी, पुरोहितों को कोटा आवंटित कर रखा है। इन लोगों की अनुशंसा पर किसी भी व्यक्ति को अनुमति जारी कर दी जाती है। मंदिर समिति इस व्यवस्था में पारदर्शिता नहीं रख पा रही है। मंदिर के आसपास घूमने वाले दलाल के तार वीआइपी स्वीकृति दिलवाने वाले लोगों से जुड़े हैं। इससे यह लोग आसानी से अनुमति प्राप्त कर लेते हैं।
ऑनलाइन हो संपूर्ण व्यवस्था
मंदिर समिति को भस्म आरती अनुमति की संपूर्ण व्यवस्था को आनलाइन कर देना चाहिए। वर्तमान में समिति केवल आनलाइन माध्यम से 400 लोगों को अनुमति जारी करती है। जबकि करीब एक हजार लोगों को प्रतिदिन कोटा सिस्टम के तहत अनुमति जारी होती है। श्रद्धालुओं की मांग है कि भस्म आरती व्यवस्था से कोटा सिस्टम पूरी तरह समाप्त होना चाहिए।
महाशिवरात्रि पर बंद रहेगी महाकाल के शीघ्र दर्शन टिकट की सुविधा
आठ मार्च को महाशिवरात्रि पर देश-विदेश से आने वाले भक्तों को चलायमान व्यवस्था से भगवान महाकाल के दर्शन होंगे। मंदिर समिति द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए इस दिन 250 रुपये की शीघ्र दर्शन टिकट सुविधा बंद रखने का निर्णय लिया गया है। आठ व नौ मार्च के लिए भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग को भी ब्लाक कर दिया गया है। दर्शनार्थियों को प्रशासनिक कार्यालय के समीप स्थित भस्म आरती बुकिंग काउंटर से ऑफलाइन अनुमति प्रदान की जाएगी।
दर्शन के लिए रहेगी ये व्यवस्था
मंदिर प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि निर्धारित व्यवस्था के अनुसार भक्तों को नृसिंह घाट से चारधाम मंदिर, शक्तिपथ, महाकाल महालोक होते हुए मानसरोवर फैसिलिटी सेंटर से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके बाद दर्शनार्थी मंदिर के नए टनल मार्ग से होकर गणेश मंडप पहुंचेंगे तथा भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात नए निर्गम द्वार से निकलकर बड़े गणेश, हरसिद्धि चौराहा होते हुए चारधाम आश्रम पहुंचकर गंतव्य के लिए रवाना होंगे।
करीब 10 लाख भक्तों के आने का अनुमान
महाशिवरात्रि पर देशभर से करीब 10 लाख भक्तों के आने का अनुमान है, इसलिए भीड़ नियंत्रण की दृष्टि से शीघ्र दर्शन टिकट व्यवस्था को स्थगित रखने का निर्णय लिया गया है। दर्शनार्थी एक मार्ग से मंदिर आएंगे तथा दूसरे मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना होंगे।