उज्जैन, (निप्र)। श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति द्वारा बैंक की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद लड्डू प्रसादी मशीन से श्रद्धालुओं को प्रसाद विक्रय करने की सुविधा बुधवार से प्रारंभ कर दी गई। प्रथम दिन मशीन में संग्रहित सारे प्रसाद के पैकेट आॅनलाईन भुगतान कर श्रद्धालुओं ने ले लिए। इसके पश्चात करीब 2 घंटे तक मशीन खाली रही।
उल्लेखनीय है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं को 24 घंटे सुविधापूर्वक लड्डू प्रसाद मिल सके,इसके लिए मंदिर समिति ने कोयंबटूर की 5जी टेक्नोलॉजिस कंपनी द्वारा निर्मित मशीन को गेट नंबर 1 अवंतिका द्वार के समीप लगाया है। मशीन आॅपरेट करने के लिए लड्डू यूनिट सहित अन्य कर्मचारियों को भी प्रशिक्षण दिया गया है। मशीन को आॅपरेट कर रहे कर्मचारी मंगल बिंदवा ने बताया कि प्रात:काल प्रसाद के सारे पैकेट बिक गए जिससे मशीन खाली हो गई। दो घंटे तक मशीन खाली रही। प्रात: 10 बजे वाहन में भर कर लड्डू के पैकेट आए जिन्हें मशीन में लोड किया गया। इसके पश्चात आॅनलाईन भुगतान कर लड्डू प्रसाद विक्रय पुन: प्रारंभ हो गया।
क्यूआर कोड स्कैन से भुगतान करने पर प्रसाद का पैकेट मिलता है
मशीन से लड्डू प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं ने क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान किया जिसके पश्चात लड्डू प्रसाद का पैकेट मशीन से बाहर आया। इस प्रोसेस में 1 मिनट का समय लगा। इसके बाद श्रद्धालु को 100, 200 और 500 ग्राम लड्डू के पैकेट मिले। श्री महाकालेश्वर मंदिर देश का पहला मंदिर है जहां यह हाईटेक सुविधा प्रारंभ की गई है। एक बार मशीन में प्रसाद के पैकेट समाप्त होने के पश्चात पुन: लोड करने में 30 मिनट का समय लगता है। मशीन पर सुबह 6 से दोपहर 2, दोपहर 2 से रात 10 और रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मंदिर में कोयबंटूर की कंपनी फाइव जी टेक्नोलॉजिस के बिजनेस हेड एम.कानन ने लड्डू प्रसादी यूनिट के 5 से 6 कर्मचारियों को मशीन संचालित करने का प्रशिक्षण दिया हैं।
उज्जैन
महाकाल मंदिर में एटीएम मशीन से श्रद्धालुओं ने लिए लड्डू प्रसादी के पैकेट
- 05 Dec 2024