सिक्योरिटी गार्ड्स से भी हाथापाई की; बोली-पार्किंग में गाड़ियां क्यों खड़ी कराते हो
उज्जैन । महाकाल लोक में बुधवार सुबह एक छात्रा ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसने प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी क्रिस्टल के सुपरवाइजर को थप्पड़ मार दिया। महिला गार्ड से हाथापाई की। सुरक्षाकर्मियों को धक्का दिया। हंगामे का वीडियो सामने आया है। हालांकि, पुलिस ने छात्रा को समझाइश देकर छोड़ दिया है। इससे पहले उसका मेडिकल चेकअप भी कराया गया।
महाकाल थाने के रक अनिल ठाकुर ने बताया कि जाह्नवी पांडे (25) उत्तरप्रदेश में लखनऊ की रहने वाली है। वह सुबह 6 बजे महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन कर महाकाल लोक घूम रही थी। घूमते-घूमते वह गार्ड अंकित पाठक के पास पहुंची और बोली- पार्किंग में गाड़ियां क्यों खड़ी कराते हो? इसके बाद कंट्रोल रूम के पास आकर भी उसने यही बात दोहराई और पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को लेकर पूछताछ करने लगी।
जब सुरक्षाकर्मियों ने परिचय पूछा तो उसने सभी को धमकाते हुए अभद्रता शुरू कर दी। छात्रा ने वहां मौजूद गार्ड्स के साथ मारपीट करने की कोशिश की। इसे देखकर सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर आकाश करय्या वहां पहुंचे। उन्होंने रोका तो छात्रा ने उन्हें थप्पड़ मार दिया।
पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा-
लेडी सिक्योरिटी गार्ड पूजा गोयल ने जाह्नवी को काबू करने की कोशिश की तो उसने हाथापाई शुरू कर दी। पूजा ने बताया, ह्यमैं सुबह 6.15 बजे ड्यूटी करने जा रही थी। देखा कि छात्रा हंगामा कर रही है। उसे समझाया तो उसने मारपीट की। बड़ी मुश्किल से उसे पकड़कर महाकाल थाने ले गए।ह्ण
सुपरवाइजर आकाश करय्या ने बताया कि छात्रा गार्ड से बदतमीजी कर रही थी। ऐसा करने से मना करने पर उसने गाली-गलौज की और थप्पड़ मारा। महिला गार्ड को भी चोट पहुंचाई।
महिला गार्ड पूजा की शिकायत पर जाह्नवी के खिलाफ 107/16 (शांतिभंग की आशंका) में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। पुलिस ने चेतावनी देकर उसे छोड़ दिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह लखनऊ में कॉस्मेटोलॉजी की पढ़ाई कर रही है। उसके पिता नेवी में हैं। वह अकेली ही महाकाल दर्शन के लिए आई थी।
उज्जैन
महाकाल लोक में छात्रा ने सुपरवाइजर को थप्पड़ मारा
- 24 Aug 2023