Highlights

इंदौर

महंगी विदेशी शराब के साथ पकड़ाया तस्कर, पंजाब के युवक से भी अफीम बरामद

  • 31 Mar 2023

इंदौर। ऑपरेशन प्रहार के तहत क्राईम ब्रांच की टीम ने ऐसे शराब तस्कर को पकड़ा है, जो ग्राहकों से आर्डर लेकर उन्हें घर तक शराब की डिलेवरी करता था। आरोपी के कब्जे से 64 बोतल महंगी अंग्रेजी शराब जब्त हुई है। उधर, पुलिस ने  पंजाब के एक युवक को पकड़कर उसके पास से भी अफीम बरामद की है।
क्राइम ब्रांच अधिकारियों के अनुसार अवैध मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त माफियाओं के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि सदरबाजार थाना क्षेत्र के राधानगर कॉलोनी में एक युवक अवैध शराब बेच रहा है। इस पर क्राइम ब्रांच एवं सदरबाजार थाने की टीम द्वारा संयुक्त कार्यवाही कर मनिंदर सिंह निवासी राधानगर कॉलोनी  को पकड़ा। तलाशी में आरोपी के पास अंग्रेजी शराब की बोतल मिली, जिसके संबंध में वैध लाइसेंस पूछते नहीं होना बताया।  आरोपी के कब्जे से कुल 64 बॉटल  (लगभग 43.15 लीटर) अंग्रेजी शराब जप्त कर, थाना सदरबाजार में  34आबकारी अधिनियम के अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार भंवरकुआ पुलिस ने पंजाब के एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 250 ग्राम अफीम जब्त की है। पुलिस के अनुसार सूचना पर ट्रांसपोर्टनगर में घेराबंदी कर संदिग्ध को पकड़ा। उसके कब्जे से अवैध अफीम मिली। आरोपी का नाम मनप्रीतसिंह पिता जसविंदरसिंह है। आरोपी ने बताया कि उक्त अफीम उसने जावरा से खरीदी थी और यहां डिलीवरी देने आया था। उससे और पूछताछ की जा रही है।