इंदौर। इंदौर-5 में महेंद्र हार्डिया के टिकट को लेकर बीजेपी नेताओं की नाराजगी खत्म नहीं हो रही है। उन्होंने हार्डिया के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन से भी दूरी बना ली है। मामला नानूराम कुमावत से जुड़ा हुआ है। उनके घर के सामने ही हार्डिया का चुनाव कार्यालय है, हालांकि उनका कहना है कि पैर में चोट लगी है। साथ ही संगठन में बात करने की बात भी उन्होंने कही है।
दरअसल, इंदौर-5 में विधायक महेंद्र हार्डिया का खुलकर विरोध था। पार्टी के नेताओं ने उनके टिकट का विरोध किया था। कार्यकतार्ओं ने हार्डिया के खिलाफ पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को खून से पत्र तक लिखा था, जिसमें राजा कोठारी सहित अन्य शामिल थे। पूर्व पार्षद दिलीप शर्मा सहित अन्य पूर्व पार्षद हार्डिया के टिकट के खिलाफ थे। बीजेपी के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नानूराम कुमावत भी इंदौर-5 से दावेदारी जता रहे थे। उन्होंने टिकट के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। बीते एक साल से तो कुमावत क्षेत्र में अत्यधिक सक्रिय थे।
कई आयोजन भी किए। पब्लिक कनेक्ट के लिए लगातार कुछ न कुछ गतिविधियां करते रहे लेकिन आखिरकार पार्टी ने उनके टिकट पर विचार नहीं किया और हार्डिया को मैदान में उतार दिया। सूत्रों के मुताबिक हार्डिया के टिकट के बाद से ही वे नाराज चल रहे हैं। बुधवार शाम को इंदौर-5 के बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन है। इससे पहले सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हुए कि कुमावत ने इसका बहिष्कार कर दिया है और वे कार्यालय के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगे। हार्डिया का चुनाव कार्यालय कुमावत के घर के सामने ही है। इस संबंध में जब कुमावत से बात की तो उन्होंने कहा कि पैर में चोट लगी है, इसलिए चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में नहीं जा सकते साथ ही उन्होंने संगठन में बात करने की भी बात कही।
इंदौर
महेंद्र हार्डिया को लेकर खत्म नहीं हो रही नाराजगी, चुनाव कार्यालय उद्घाटन में नहीं जाएंगे कुमावत
- 26 Oct 2023