Highlights

इंदौर

महूनाका चौराहा के पास फूटी नर्मदा की लाइन, हजारों लीटर पानी बहा

  • 10 Jun 2023

लोगों के शिकायत करने के बावजूद देरी से पहुंचे जल प्रदाय अफसर
इंदौर । आज सुबह महूनाका चौराहा के पास नर्मदा की सप्लाय पाइप लाइन फूट गई। इस कारण बड़ी मात्रा में पानी व्यर्थ ही बहने लगा। यह देख आसपास के रहवासियों ने शिकायत नगर निगम के जलप्रदाय विभाग के अफसरों से की, मगर वे मौके पर देरी से पहुंचे और तब तक काफी मात्रा में पानी रोड पर बहकर नाले में चला गया।
गर्मी में एक तरफ जहां लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा और नर्मदा का पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है, वहीं सही ढंग से काम न करने पर नर्मदा की पाइप लाइन फूटने से पानी व्यर्थ ही वह रहा है। शुक्रवार सुबह 6.45 बजे के आसपास महूनाका चौराहा के आगे बने सार्वजनिक शौचालय के पास नर्मदा की सप्लाय लाइन का पाइप बदला गया। इस काम को सही तरीके से न करने पर आज सुबह जैसे ही पानी सप्लाय के लिए वॉल्व खोला गया वैसे ही पानी के प्रेशर से लाइन फूट गई।
इस कारण एक बड़े फव्वारे के रूप में फूटी पाइप लाइन से नर्मदा का पानी निकलकर रोड पर बहते हुए सेठी नगर बस्ती में भराने लगा। यह देख लोग घरों से निकले और रोड पर भराए पानी को निकालने में जुट गए। तकरीबन एक घंटे तक पानी व्यर्थ ही रोड पर बहकर सेठी नगर नाले में जाता रहा, मगर लाइन फूटने की शिकायत मिलने के बावजूद नगर निगम जलप्रदाय विभाग के जिम्मेदार अफसर मौके पर नहीं पहुंचे। मौके पर मौजूद लोग अफसरों को कोसते रहे क्योंकि लाइन फूटने से उन्हें पानी नहीं मिला और वह व्यर्थ बह गया। इतना ही नहीं निगम की पीली जीप में सवार स्वास्थ्य विभाग के अफसर भी फूटी लाइन को देखने के साथ आगे बढ़ गए, किंतु किसी को सूचना नहीं दी। इधर, जलप्रदाय विभाग के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव का कहना है कि लाइन फूटने की सूचना मिलते ही संबंधित अफसरों को निर्देशित कर दिया गया। आज ही फूटी लाइन को सुधारकर सप्लाय आमान्य किया जाएगा।