Highlights

शिवपुरी

महीनों तक नहीं मिला राशन:दबंग सेल्समैन देता रहा धमकी

  • 24 Jan 2024

 एसडीएम से शिकायत, आदिवासी बोले- आ चली भूखे मरने की नौबत
शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद तहसील क्षेत्र के ढकरौरा पंचायत के आदिवासियों ने आज कोलारस एसडीएम से राशन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। आदिवासियों का कहना है कि राशन मांगने पर दुकान के सेल्समैन के द्वारा धमकी दी जा रही है।
ढकरौरा पंचायत के आदिवासियों ने बताया कि पांच महीने से ढकरौरा उचित मूल्य की दुकान खासखेड़ा गांव के रहने वाले योगेंद्र दांगी द्वारा संचालित की जा रही है। दुकान के संचालक योगेंद्र दांगी द्वारा पंचायत के बरवाया और गुमेरपुरा आदिवासी बस्ती के आदिवासियों को राशन नहीं बांटा गया है। राशन मांगने पर सेल्समैन द्वारा बिना पढ़े लिखे आदिवासियों से कागज पर हस्ताक्षर करवा लिए जाते हैं साथ ही बाद में राशन देने की कहकर भगा दिया जाता है। इसके बाद जब भी राशन की मांग की जाती है। तो दुकान के सेल्समैन द्वारा धमकाया जाता है। राशन न मिलने पर कई आदिवासी परिवारों के भूखे मरने की नोबत आ गई है। आदिवासियों की शिकायत पर एसडीएम ने जांच कर कार्यवाही करवाने का आश्वासन आदिवासियों को दिया है।