ब्रिज के उद्घाटन के बाद बैनर पोस्टर फाड़ रहे थे युवक
इंदौर। रावजी बाजार पुलिस ने वार्ड के महापौर प्रतिनिधि को धमकाने के मामले में केस दर्ज किया है। साउथ तोड़ा ब्रिज के लोकार्पण के बाद आरोपी बैनर पोस्टर फाड़ रहे थे। उन्हें रोकने के लिए महापौर प्रतिनिधि रूके तो उन पर हमला कर दिया। पुलिस आरोपियों को लेकर जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सुमित पिता अनिल पिपले निवासी रानीपुरा की शिकायत पर अंसार डिस्क वाला उसके बेटे व अन्य साथी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सुमित ने अपनी शिकायत में बताया कि वह वार्ड के महापौर प्रतिनिधि हैं और सामाजिक काम करते हैं। साउथ तोड़ा ब्रिज का उद्घाटन होने के चलते नगर निगम इंदौर द्वारा विकास कार्यों को लेकर लोकार्पण के संबंध में बैनर पोस्टर लगाए थे। वार्ड का महापौर प्रतिनिधि होने से क्रार्यकम की जिम्मेदारी उन्हें दी गई थी। इस प्रोग्राम में मेयर पुष्पमित्र भार्गव, विधायक गोलू शुक्ला और क्षेत्रीय कार्यकर्ता शामिल थे। कार्यक्रम के बाद बैनर हटाने की बात को लेकर सुमित जाने की बात करते हुए हत्या करने की धमकी दी। इसके बाद सुमित ने अपने साथियों को जानकारी दी। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जानकारी देने के बाद थाने जाकर केस दर्ज कराया गया।
इंदौर
महापौर के वार्ड प्रतिनिधि को धमकाया
- 06 Aug 2024