Highlights

इंदौर

महापौर गए 3 जनवरी तक अवकाश पर, पहली बार नगर निगम में दिया महापौर परिषद के सदस्य को चार्ज

  • 02 Jan 2024

राजेंद्र राठौर के पास रहेगा प्रभारी महापौर का चार्ज
इंदौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव 3 जनवरी तक अवकाश पर चले गए है । कई सालों के बाद पहली बार इंदौर नगर निगम में महापौर का अवकाश पर जाने पर महापौर परिषद के सदस्य को महापौर का चार्ज दिया गया है ।
वर्ष 1995 से लगातार इंदौर नगर निगम के चुनाव हो रहे हैं । वर्ष 2020 के बाद में 2 साल चुनाव नहीं हुए थे । उसके बाद फिर चुनाव हो गए थे । कहने का आशय यह है कि लगातार नगर निगम में जनप्रतिनिधि काबिज है । इतनी अवधि के दौरान महापौर कई बार अवकाश पर गए । अमूमन जब महापौर अवकाश पर जाते हैं तो उनके द्वारा अपने पद के कार्य का भार किसी को नहीं सौपा जाता है । कई बार तो शहर के लोगों को मालूम भी नहीं पड़ता है और महापौर अवकाश पर जाकर लौट कर आ जाते हैं ।
राठौर रहेंगे प्रभारी महापौर
इंदौर के वर्तमान महापौर पुष्यमित्र भार्गव के कार्यकाल के 1 वर्ष से अधिक का समय हो चुका है । इस अवधि में अब पहली बार में 3 जनवरी तक के लिए अवकाश पर गए हैं । इस अवकाश की अवधि के लिए उनके द्वारा महापौर परिषद के सदस्य राजेंद्र राठौड़ को अपने पद का कार्यभार सौपा गया है । कई सालों के बाद यहां पहला मौका आया है जब महापौर का कार्यभार किसी व्यक्ति के पास दिया गया है ।
 पोरवाल को मिलता था कार्यभार
जिस समय पर इंदौर में महापौर डॉक्टर उमा शशि शर्मा हुआ करती थी । तब उनके द्वारा अवकाश पर जाने अथवा इंदौर से बाहर जाने की स्थिति में अपने पद का कार्यभार उसे समय के जनकार्य विभाग के प्रभारी ललित पोरवाल को दिया जाता था । उसके बाद से ऐसी स्थिति नहीं बनी ।