केन्द्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाने के उददेश्य से शहर में निकलेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा- महापौर
इन्दौर। महापौर द्वारा 16 दिसम्बर से आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में सीटी बस आफिस में बैठक ली गई। बैठक में सभापति श्री मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य श्री राजेन्द्र राठौर, निरंजनसिंह चौहान, अश्विनी शुक्ल, मनीष शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत, श्रीमती प्रियां डांगी, बडी संख्या में पार्षदगण, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा, अभय राजनगांवकर व अन्य उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि देश के यशस्वी मान. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पुरे देशभर में विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है, विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उददेश्य केन्द्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ को जन-जन तक पहुंचाना है, इसी क्रम में इंदौर में 16 दिसम्बर से लेकर 25 जनवरी 2024 तक शहर के समस्त वार्डो में निकाली जावेगी, हर वार्ड में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओ व जनकलयाणकारी योजनाओ की जानकारी नागरिको तक पहुंचे, जिन हितग्राहियो को योजना का लाभ मिला है वह अपने अनुभव को अन्य नागरिको के साथ सांझा करेगे। महापौर ने कहा कि शासन निदेर्शानुसार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत प्रत्येक वार्डो में केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओ से परिपूर्ण रथ (वैन) के माध्यम से पहुंचेगी, जिसमें लगी एलईडी स्क्रीन व साउण्ड के माध्यम से नागरिको को योजनाओ की जानकारी दी जावेगी व योजना का लाभ किये पात्र हितग्राही योजनाओ की जानकारी भी सांझा करेगे।
महापौर श्री भार्गव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा दिये गये निदेर्शानुसार दिनांक 17 दिसम्बर से आगामी 25 जनवरी 2023 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, यात्रा का मुख्य उददेश्य पात्र हितग्राहियो को भारत सरकार की विभिन्न हितग्रहियो मूलक योजनाओ से अवगत कराना तथा अंतिक व्यक्तियों तक योजनाओ को लाभ सुगमता एवं सरलता से प्राप्त हो सके, निहित उददेश्य को दृष्टिगत रखते हुए, नगर निगम इंदौर क्षेत्रांतर्गत संकल्प यात्रा झोन/वार्ड क्षेत्र में प्रतिदिन 2 वार्डाे में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जाएगा, यात्रा में संलगन वाहन में एलईडी स्क्रीन व साउण्ड के माध्यम से हितग्राहियो को योजनाओ की जानकारी दी जावेगी, तथा उक्त यात्रा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ ही केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओ के लाभांवित अपनी जुबानी अपनी कहानी का व्याख्यान करेगे तथा यात्रा के साथ सेल्फी भी लेगे।
इंदौर
महापौर द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में बैठक
- 13 Dec 2023