ठेकेदार को विकास कार्य करने हेतु आगामी 7 दिवस में अनुबंध करें
इंदौर । महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा झोन क्षेंत्रांतर्गत किये जा रहे विकास कार्यो की झोनवार समीक्षा करते हुए, आज झोन क्रमांक 02, 12, 14 एवं 15 की विभागवार महापौर सभाकक्ष में बैठक ली गई। महापौर श्री भार्गव द्वारा झोनवार झोन स्तरीय समीक्षा के दौरान वार्ड में पूर्व में कितने कार्य स्वीकृत हुए थै, कार्य स्वीकृत होने के उपरांत वर्कऑर्डर जारी होने पर ठैकेदार द्वारा अनुबंध किये जाकर कार्य प्रारम्भ किया कि नही, इसकी भी समीक्षा की गई।
बैठक में महापौर प्रतिनिधि श्री भरत पारख, महापौर परिषद सदस्य श्री राकेश जैन, श्रीमती प्रिया डांगी, पार्षद श्री भरतसिंह रघुवंशी, श्रीमती संध्या यादव, श्री कमलेश कालरा, श्रीमती कंचन गिदवानी, श्रीमती भावना चौधरी, श्रीमती रूपा पाण्डे, श्री अयाज बेग, श्रीमती मीता रामबाबु राठौर, श्रीमती लक्ष्मी संजय वर्मा, श्री नितिन कुमार शानु शर्मा, श्रीमती हरप्रीत कौर लुथरा, श्री योगेश गेंदर, जनकार्य, जलप्रदाय, सीवरेज, उद्यान विभाग प्रमुख, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
अमानत राशि जब्त कर टेंण्डर निरस्त करे
महापौर ने बताया की समीक्षा बैठक के दौरान यह तथ्य सामने आने पर कि वर्क ऑर्डर जारी के बाद भी ठेकेदार द्वारा अनुबंध नही किया जाकर, कार्य प्रारम्भ नही किया गया है, ऐसे विकास कार्यो पर महापौर श्री भार्गव द्वारा संबंधित एजेंसी को 7 दिन का नोटिस अनुबंध करने व कार्य प्रारम्भ करने तथा अनुबंध नही करने की स्थिति में अमानत राशि जब्त कि जाकर टेंण्डर निरस्त करने की कार्यवाही करने संबंधित नोटिस जारी करने के निर्देश दिये गयै।
एक फ्लो चार्ट बनाये कि कोैन सा कार्य कब तक पूर्ण होगा
उपरोक्त नोटिस पश्चात के भी निर्धारित समयावधि में अनुबंध नही करने पर संबंधित ठेकेदार का टेंण्डर निरस्त कर, अमानत राशि जब्त करने के साथ ही आगामी निगम के टेंडर में भाग नही लेने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही महापौर जी द्वारा विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियो को निर्देश दिये कि कार्य स्वीकृति से लेकर कार्य की पूर्णता तक की प्रक्रिया को लेकर आप सभी एक फ्लो चार्ट बनाये कि कोैन सा कार्य कब तक पूर्ण होगा, ताकि विकास कार्यो को गति मिल सके।
विकास कार्यो की गुणवत्ता की जांच की जावे
महापौर श्री भार्गव द्वारा यह भी निर्देश दिये गये कि जिस प्रकार से मुख्यमंत्री कायाकल्प अभियान के तहत शहर मे किये जा रहे विकास कार्यो की गुणवत्ता की जांच हेतु मोबाईल वेन द्वारा कार्य किया जा रहा है, उसी प्रकार मोबाईल वेन के माध्यम से निगम के अन्य विकास कार्यो की गुणवत्ता की जांच की जावे। ठेकेदार कार्य नही करने पर यदि कारण नगर निगम की ओर से हो तो उसका तत्काल निदान किया जावे, जिससे की ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण किया जा सके।
इंदौर
महापौर ने झोन 02, 12, 14, एवं 15 के विकास कार्यो के संबंध में की समीक्षा बैठक
- 15 Jun 2023