बिजली कर्मचारियों को कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक और संयुक्त सचिव ने दिया मार्गदर्शन
इंदौर। सुरक्षा का आवरण तैयार कर बिजली कर्मचारी स्वयं एवं संसाधनों की सुरक्षा, संरक्षा कर सकते हैं। यह जीवन को खुशहाली देगा, वरना हादसों को न्योता देने में देर नहीं लगेगी। दुर्घटना से देरी भली की तर्ज पर बिजली कंपनी के लाइन कर्मचारी पहले सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें, लाइन बंद होने की पुष्टि करें, इसी के बाद पोल पर चढ़ें।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य ने ये बातें कहीं। वे इंदौर ग्रामीण वृत्त के लाइन कर्मचारियों की सुरक्षा मुद्दों पर ट्रेनिंग में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग पालिसी के अक्षर: पालन पर जोर दिया जा रहा है। इसका उद्देश्य मानव संसाधन का बेहतर उपयोग और हादसों से मुक्ति है। संयुक्त सचिव तरुण उपाध्याय ने कहा कि बिजली किसी की दोस्त नहीं होती है, इसे हम दुश्मन मानें और हर पल सजगता के साथ कार्य करें। बूिजली कार्य के दौरान अति आत्मविश्वास से बचें। मानव जीवन अनमोल है। हम पढ़ लिखकर योग्य बनकर लाइन कार्य के लिए आते हैं। अत: करंट संबंधी हर कार्य सूझबूझ, सुरक्षा उपकरणों के उपयोग, गाइड लाइन के पालन और प्रति पुष्टि के बाद ही करें। समय लग जाए, लेकिन जान पर जोखिम लेकर लाइन का कार्य न करें। सभी सुरक्षा मापदंडों का पालन कर जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। यह हमारे जीवन और सेवा दोनों को कुशल रखेगा। इस अवसर पर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डीएन शर्मा ने बताया कि 34 वितरण केंद्रों के लाइन स्टाफ को अलग अलग समय में सुरक्षा ट्रेनिंग दी जा रही है। संचालन गरिमा अग्रवाल ने किया।
इंदौर
महाप्रबंधक ने कर्मचारियों को दी सीख ... बिजली किसी की दोस्त नहीं, आदत में लाएं सुरक्षा उपकरण
- 26 Feb 2022