इंदौर। महाराणा सेना इंदौर इकाई द्वारा रिंग रोड रोबोट चौराहा स्थित महक वाटिका में क्षत्रिय वंश परंपरा अनुसार विधिवत शास्त्र,शस्त्र एवं अश्व पूजन का आयोजन किया गया। ज्ञात है कि महाराणा सेना प्रति वर्ष विजयादशमी के पावन अवसर पर शास्त्र सम्मत विधि से शस्त्र पूजन का आयोजन करता आया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता शेर सिंह गीनारे (संरक्षक एवम आयकर अधिकारी मंदसौर ) द्वारा की गई, मुख्य अतिथि के रूप में राघवेंद्र सिंह तोमर (प्रदेश अध्यक्ष राजपूत महापंचायत भोपाल), प्रखर वक्ता जबर सिंह राठौर जालोर रजिस्थन, एवं विशेष अतिथि के रूप में मोहन सिंह सेंगर(संरक्षक राजपूत समाज इंदौर) महेंद्र सिंह मंडलोई(अध्यक्ष राजपुत प्रगती परिषद), नरेंद्र सिंह बघेल(अध्यक्ष क्षत्रिय महाराणा प्रताप सा. सहकारी संस्था), गिरिजा शंकर राजपूत, हरदा ( प्रदेश अध्यक्ष महाराणा सेना मध्य प्रदेश ) महाराणा सेना संस्थापक राजेंद्र सिंह राणा उपस्थित हुए।
कार्यक्रम में समस्त राजपूत समाज जनों ने संगठन के गणवेश केसरिया साफा, सफेद कुर्ता पजामा में उपस्थित होकर अपनी एकजुटता एकरूपता का परिचय दिया। कार्यक्रम का प्रारंभ संगठन के नियम अनुसार संगठन के ध्वज वंदन के उपरांत राम स्तुति से हुआ तत्पश्चात अतिथियों का सम्मान, उद्बोधन एवं अश्व पूजन कर शास्त्र एवं शस्त्र के पूजन के साथ कन्या पूजन भी किया गया। उपस्थित सभी विशेष अतिथियों द्वारा समाज जनों को संबोधित करते हुए संगठन के अनुशासन की प्रशंसा की एवं राजपूत समाज द्वारा देश और धर्म की रक्षा के लिए पूर्व में किए गए प्रयासों का वर्णन किया गया। वर्तमान परिदृश्य में समाज, देश एवं धर्म की रक्षा हेतु अनेक विषयों पर प्रकाश डाला गया , समाज के युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया एवम समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु उपस्थित समाज जनों एवम संरक्षक मँड़ल को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सहभोज किया गया। कार्यक्रम में चंदेल परिवार दतोदा की सुप्रसिद्ध चेतन नस्ल की घोड़ी पदमा एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक माखन सिंह देवड़ा द्वारा प्रस्तुत महाराणा प्रताप के भजन आकर्षण के मुख्य केंद्र रहे। आयोजन के अंत में महाराणा सेना इंदौर जिला अध्यक्ष संजय सिंह गहलोत एवं राजपूत प्रगति परिषद अध्यक्ष महेंद्र सिंह मंडलोई द्वारा उपस्थित समस्त समाज जनों का आभार व्यक्त किया गया।
इंदौर
महाराणा सेना का भव्य शस्त्र पूजन
- 19 Oct 2021