मनोरंजन
‘महारानी’ के बहाने राबड़ी को बनाया निशाना, भड़की लालू की बेटी
हुमा के इस किरदार को बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के किरदार से जोड़ा जा रहा है, कई लोग इसी बहाने राबड़ी देवी पर कमेंट भी करने लगे. अपने परिवार पर उंगलियां उठीं तो खुद लालू की बेटी रोहिणी मैदान में उतर आईं और उन्होंने सीधे बिहार सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया.