Highlights

मुंबई

महाराष्ट्र में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 176 नए मामले

  • 16 Mar 2023

मुंबई। भारत में कोरोना के केस पिछले कुछ समय से कम हुए थे कि फिर से कोविड-19 के मामलों की संख्या में इजाफा देखने मिल रहा है. खासकर महाराष्ट्र में तो ऐसा ही दिख रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में बुधवार को 176 नए कोरोनो वायरस मामले दर्ज किए गए, जो एक दिन पहले 155 थे. हालांकि, संक्रमण से जुड़ी कोई नई मौत दर्ज नहीं की गई थी. विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि इसके साथ, राज्य का COVID-19 टैली बढ़कर 81,38,829 हो गया, जबकि मरने वालों की संख्या 1,48,426 रही. मंगलवार को, राज्य में 155 मामले दर्ज किए गए थे और दो मौतें वायरल संक्रमण से जुड़ी थीं. राज्य की कोरोना वायरस रिकवरी दर 98.17 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत थी.
बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों में 51 और मरीज बीमारी से उबर गए हैं, उनकी कुल संख्या 79,89,616 हो गई है और राज्य में 787 सक्रिय मामले हैं. विभाग ने कहा कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 7,720 कोरोना वायरस टेस्ट किए गए, जिससे उनकी कुल संख्या 8,65,20,055 हो गई.
बुधवार के आंकड़ों के अनुसार बुधवार को देश में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 402 केस मिले थे, वहीं, एक्टिव केस भी बढ़कर 3903 हो गए. इससे पहले 13 मार्च को देश में 444, जबकि 12 मार्च को 524 केस मिले थे. 11 मार्च को 456 और 10 मार्च को 440 केस मिले थे.
साभार आज तक