Highlights

मुंबई

महाराष्ट्र में अब इस मुस्लिम बहुल इलाके 40 दुकानें तोड़ीं

  • 25 Jan 2024

मुंबई। महाराष्ट्र में सांप्रदायिक झड़प के बाद सरकार का 'अवैध इमारतों' पर बुलडोजर एक्शन चल रहा है। ठाणे जिले के बाद मुंबई में भी नगर निगम ने मुस्लिम बहुल इलाकों में 'अवैध' इमारतें तोड़ दीं। मंगलवार को मीरा भयंदर नगर निगम (एमबीएमसी) ने ठाणे जिले के नया नगर में सड़क किनारे बनीं ‘अवैध’ दुकानें तोड़ दी थीं। एमबीएमसी ने उसी इलाके में तोड़फोड़ की, जहां रविवार रात दो समुदायों के बीच झड़प हुई थी। अब ऐसी ही कार्रवाई मुंबई में देखने को मिली है।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने बुधवार को मुंबई के मोहम्मद अली रोड पर लगभग 40 दुकानों से अतिक्रमण हटा दिया। ध्वस्त की गईं लगभग सभी दुकानों में इब्राहिम मोहम्मद मर्चेंट रोड पर स्थित दुकानें थीं और कई फेरीवालों के स्टॉल भी शामिल थे। बुधवार के बुलडोजर एक्शन से प्रभावित कुछ प्रमुख व्यावसायिक दुकानों में नूरानी मिल्क सेंटर और सुलेमान उस्मान मिठाईवाला शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये दुकानें 1930 के दशक से हैं। 
रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमसी ने मोहम्मद अली रोड पर ही अतिक्रमण-रोधी अभियान चलाया। किसी अन्य वार्ड में नगर निकाय द्वारा ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुंबई में कुल 24 प्रशासनिक वार्ड कार्यालय हैं। कुछ वार्ड कार्यालयों ने कहा कि वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की 'गहन सफाई' पहल पर काम कर रहे हैं। इस पहले के तहत ज्यादातर अवैध विक्रेताओं को हटाया जा रहा है। 
रिपोर्ट के मुताबिक, बीएमसी के अतिक्रमण हटाओ विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सीएम ने 'गहन सफाई' अभियान चलाने का निर्देश दिया है जिसके तहत सभी नगरपालिका वार्डों में अभियान चलाए जा रहे हैं। नगर निगम फुटपाथ को साफ-सुथरा बनाने के लिए सड़क के किनारे छोटे भोजनालयों और विक्रेताओं को हटा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अभियान पिछले साल दिसंबर के पहले सप्ताह से चालू है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान