Highlights

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में बिस्कुट बनाने वाली मशीन में फंसने से 3 साल के बच्चे की मौत

  • 04 Sep 2024

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे में एक बुस्कुट के कारखाने में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। एक हादसे में तीन साल के मामूस की मौत हो गई। बिस्कुट बनाने वाली मशीन की बेल्ट में फंस जाने से तीन वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को अंबरनाथ में हुई।
अंबरनाथ पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘ आयुष चौहान अपनी मां के साथ बिस्कुट के कारखाने गया था, जहां उसकी मां टिफिन पहुंचाती है। बच्चे ने मशीन की बेल्ट से एक बिस्कुट उठाने की कोशिश की और वह उसमें फंस गया। कारखाने के कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’
उन्होंने बताया कि पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है और दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है।
साभार लाइव हिन्दुस्तान