Highlights

बैतूल

महाराष्ट्र में मर्डर, मध्यप्रदेश में जलाई लाश

  • 20 Jun 2024

बेटी-दामाद ने की थी म्यूजिक टीचर की हत्या; शव ठिकाने लगाने कार से 300 किमी दूर लाए
 बैतूल।  महाराष्ट्र के गोंदिया में रहने वाले म्यूजिक टीचर की हत्या उनकी बेटी और दामाद ने ही की थी। लाश को महाराष्ट्र के गोरेगांव से करीब 300 किमी दूर बैतूल जिले के मुलताई के पास लाकर जला दिया था। चार महीने की पड़ताल के बाद मुलताई पुलिस ने हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाया। हत्यारे बेटी-दामाद को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसपी निश्चल एन झरिया ने बताया कि 15 फरवरी 2024 को बैतूल के चिचंडा गांव के सरपंच अंकित कालभोर ने सूचना दी थी कि एक चरवाहे ने बंद पड़े ढाबे के बाथरूम में जली लाश देखी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो कंकाल के रूप में बॉडी मिली। मौके पर कोई सबूत नहीं मिला। पुलिस ने भोपाल में बॉडी का पोस्टमार्टम करवाया। जिससे इतना पता चल सका कि मृतक की उम्र 40 से 60 साल के बीच है। उसके बालों की लंबाई 12 सेंटीमीटर है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध कार
पुलिस की टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले। एक फुटेज में घटना वाले दिन सफेद रंग की संदिग्ध कार नजर आई। आरटीओ से जानकारी जुटाई तो पता चला कि ये कार किरण पति पुरुषोत्तम कावले निवासी गोंदिया के नाम पर रजिस्टर्ड है। जांच टीम गोंदिया पहुंची। यहां लोगों से पूछताछ में पता चला कि कार मालकिन किरण कावले स्कूल में पढ़ाती हैं। उनके पति पुरुषोत्तम कावले म्यूजिक टीचर हैं। पुरुषोत्तम के बड़े-बड़े बाल हैं। वे शराब पीने के आदी हैं। पुलिस किरण को तलाशते हुए उनके घर पहुंची तो पड़ोसियों ने बताया कि पूरा परिवार चार महीने से लापता है। इससे पुलिस के शक की सुई परिवार के इर्द-गिर्द घूमने लगी।
पत्नी ने हुलिए के आधार पर पति की शिनाख्त की
पुलिस जैसे-तैसे भंडारा में पुरुषोत्तम के भाई दिलीप निवारी के पास पहुंची। उसने बताया कि भाभी किरण अभी अपनी बहन के पास बाघबोडी में हैं। इसके बाद टीम बाघबोडी गई। यहां किरण को घटनास्थल के फोटोग्राफ्स, अंगूठी और मृतक के हुलिए के बारे में जानकारी दी। किरण ने मृतक की पहचान पति पुरुषोत्तम कावले के रूप में की।
बेटी-दामाद ने कहा था कि पापा कहीं चले गए हैं
किरण ने बताया, ह्यपति पुरुषोत्तम शराब पीने के आदी थे। वे लोगों से रुपए उधार लेते थे। लोग जब पैसे वापस मांगते तो फोन बंद कर पुरुषोत्तम कहीं चले जाते थे। इसी वजह से मैं बेटी मोनिका के घर रह रही हूं। 13 फरवरी को बेटी मोनिका को पता चला कि पिता की तबीयत खराब है। वह शाम को पति राहुल के साथ पिता को देखने गोंदिया के गोरेगांव गई। अगले दिन लौटी और बताया कि पिता की तबीयत खराब नहीं है। वे बहुत शराब पी रहे हैं। उन्होंने झगडक़र हमें भगा दिया। खुद भी कहीं जाने की बात कह रहे थे।
हिरासत में लेकर कड़ाई बरती तो उगला राज
पुलिस ने मोनिका और राहुल को हिरासत में लेकर पूछताछ की। कड़ाई बरतने पर दोनों ने राज उगल दिया।