बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की कमबैक फिल्म पठान रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। दीपिका पादुकोण और शाहरुख के गाने बेशरम रंग में भगवा बिकिनी को लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है। पहले जहां मध्य प्रदेश में फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की बात सामने आ रही थी तो अब महाराष्ट्र में भी फिल्म को विरोध झेलना पड़ सकता है। महाराष्ट्र भाजपा के नेता राम कदम का कहना है कि अगर इस पर सफाई सामने नहीं आती है तो फिल्म राज्य में चल नहीं पाएगी।
हाल ही में राम कदम ने भगवा बिकिनी विवाद को लेकर मीडिया से बात की। इस दौरान इंडिया टुडे से बात करते हुए राम कदम ने कहा, 'कोई भी फिल्म, सीरीयल आदि जो हिंदु की भावनाओं के ठेस पहुंचाएगे, वो फिल्म और सीरीज महाराष्ट्र में नहीं चलेगी।' वहीं राम कदम ने इस पर ट्वीट भी किया और लिखा, 'पठान फिल्म को देश के कई साधू , संत, महात्मा सहित सोशल मीडिया पर भी कई हिंदू संघटन तथा करोड़ो लोग इस फिल्म को विरोध कर रहे हैं। महाराष्ट्र मे वर्तमान मे हिंदुत्व विचारधारा वाली सरकार है। बेहतर होगा फिल्म निर्माता तथा निर्देशक सामने आकार जो आपत्तिजनक बातें साधू संतो द्वारा कही जा रही हैं, उस पर स्पष्टता से अपना रुख बयान करें। यह निश्चित है ...महाराष्ट्र के भूमि पर हिंदुत्व का अपमान करने वाली कोई भी फिल्म हो या सीरीयल हो, वह चल नही पाएगी। JNUधारी, क्या जनेऊधारी विचारधारा को जानबूझकर आहत करनेका क्या ये दुस्साहस है ? जय श्रीराम।'
साभार लाइव हिन्दुस्तान
मनोरंजन
महाराष्ट्र में रिलीज नहीं होगी पठान?
- 17 Dec 2022