जो आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर नहीं आएंगे उनकी एयरपोर्ट पर ही होगी जांच
इंदौर। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में एक बार फिर से हो रही वृद्वि को देखते हुए एक बार फिर से सतर्कता बढ़ाई गई है। एयरपोर्ट अथारटी आफ इंडिया एएआइ ने नई गाइउ लाइन जारी करते हुए महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों की 48 घंटे पुरानी आरटीपीसीआर जांच को जरूरी कर दिया है। जो यात्री रिपोर्ट लेकर नहीं आएंगे,उनकी जांच एयरपोर्ट पर ही की जाएगी। प्रबंधन ने इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन को सूचना दे दी है। उम्मीद है दो तीन दिनों में नई व्यवस्था लागू हो जाएगी।
जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया ने शनिवार को ही देश के प्रमुख एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों के लिए नई ट्रेवल गाइड लाइन जारी की है, जिसमें इंदौर और भोपाल में महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों के लिए रिपोर्ट जरुरी की गई है। पहले लॉक डाउन के बाद उड़ानों के दोबारा शुरू होने पर सतर्कता के तौर पर इंदौर में महाराष्ट्र से आने वाले हवाई यात्रियों के लिए नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट जरुरी की गई थी। दूसरे लॉक डाउन के बाद स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों को इस जांच से छूट दे दी गई थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्कता के तौर पर वहां से आने वाले यात्रियों के लिए नेगेटिव रिपोर्ट एक बार फिर जरुरी कर दी गई है।
इंदौर
महाराष्ट्र से इंदौर आने वालों के लिए आरटीपीसीआर जांच जरूरी
- 22 Nov 2021