Highlights

मुंबई

महाराष्ट्र साइबर विभाग ने संदिग्ध ईमेल आईडी न खोलने को कहा

  • 13 Oct 2021

मुंबई। महाराष्ट्र साइबर विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर अपने अधिकारियों और इंटरनेट यूजर्स को ईमेल आईडी से भेजी गई फाइल को नहीं खोलने को कहा है। एक फर्जी अकाउंट भेजने वाले ने अपनी ईमेल आईडी की सब्जेक्ट लाइन में हाल ही में कश्मीर में मारे गए आतंकवादियों का जिक्र किया था।
अधिकारी ने कहा कि इस विषय पंक्ति के साथ मेल को सभी सरकारी अधिकारियों के ईमेल खातों में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मेल में संलग्नक के रूप में reportintelligence.pdf है। 
वहीं, राज्य साइबर विभाग ने अपने अधिकारियों से ईमेल को नहीं खोलने के लिए कहा है क्योंकि यह गड़बड़ है। अधिकारी ने कहा कि महाराष्ट्र साइबर अलर्ट पर है और आगे की जांच कर रहा है। महाराष्ट्र साइबर महाराष्ट्र के लिए साइबर सुरक्षा और साइबर अपराध जांच के लिए एक नोडल एजेंसी है।

 

साभार- अमर उजाला