इंदौर। एक ओर देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ रहा है, जिसे देख हवाई यात्रियों को लेकर सख्त नियम बनाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश में सख्ती बरतने के समय छूट दी जा रही है। मध्यप्रदेश के सभी एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नियम बनाया था कि यात्रियों को अपने साथ आरटीपीसीआर की नेगेटिव रिपोर्ट लाना होगी। वहीं अब अथॉरिटी द्वारा जारी की गई गाइड लाइन में इसे खत्म कर दिया गया है, यानी महाराष्ट्र से यात्री बिना रिपोर्ट लिए भी आ सकते हैं।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 22 नवंबर को जो गाइड लाइन जारी की थी, उसमें महाराष्ट्र में बढ़ते कोरोना मामलों और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र से आने वाले सभी यात्रियों के लिए अपने साथ नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट लेकर आना अनिवार्य किया गया था, लेकिन कल रविवार को अथॉरिटी ने नई गाइड लाइन जारी कर दी। इसमें इंदौर और भोपाल एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र से आने वाले यात्रियों के लिए अपने साथ रिपोर्ट लेकर आने के नियम को खत्म कर दिया है। अब सभी यात्रियों की सिर्फ सामान्य हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी, जो पहले से जारी है।
इंदौर
महाराष्ट्र से बिना रिपोर्ट के इंदौर-भोपाल आ सकेंगे यात्री
- 07 Dec 2021