इन्दौर। खजराना पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ बेचने वाले आरोपियों की धरपकड़ लगातार की जा रही है, इसी कड़ी में अवैध गांजे की सप्लाई करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा गया है।
स्टार चौराहे के पास वाहन चेकिंग के दौरान 3 व्यक्तियो को पैशन एक्सप्रो बिना नंबर की गाड़ी पर चेकिंग के दौरान रोका । तीनों व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा । उक्त संदिग्धों को पकडक़र, नाम पता पूछते उन्होंने अपना नाम 1. कुंवर सिंह बर्डे निवासी ग्राम रेवजा तहसील राजपुर जिला बड़वानी, 2. सज्जन बर्डे निवासी ग्राम खेरी थाना कांटाफोड़ जिला देवास, 3. कैलाश सिंह बर्डे निवासी ग्राम खेरी तहसील कन्नौज थाना कांटाफोड़ जिला देवास का होना बताया। आरोपियों के पास मिले बेग एवं थैली को चेक करने पर उसमें अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया जिसकी कुल मात्रा 5 किलो 500 ग्राम पाई गई। आरोपियों से उक्त 5.5 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं मोटरसाइकिल पैशन एक्स प्रो जप्त की जाकर आरोपियों को विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में आरोपियों ने महाराष्ट्र से गांजा लाकर शहर में सप्लाई करना स्वीकार किया है जिसके संबंध में जानकारी निकाली जा रही है।
इंदौर
महाराष्ट्र से लाकर करते थे शहर में गांजे की सप्लाई
- 12 Jan 2024