सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की स्वच्छता को देखेंगे और समझेंगे स्वच्छता दूत
इंदौर । देश भर में महिला नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा स्वच्छता यात्रा की जा रही है। मध्यप्रदेश में 27-28 मार्च को स्वच्छता दूत यात्रा पर आएंगे। स्वच्छता यात्रा का उद्देश्य अंतरराज्यीय पीयर लर्निंग को बढ़ावा देना है। प्रत्येक राज्य से 10 सदस्यीय समूह, स्वच्छता दूत के रूप में दूसरे राज्य की यात्रा कर विभिन्न स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का अवलोकन करेगा। जिन शहरों की यात्रा स्वच्छता दूत करेंगे उन शहरों को दूतों की मेहमानवाजी का दायित्व निभाना होगा।
महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार और केरल से आने वाले स्वच्छता दूत इन्दौर, गुना, राघौगढ़ (विजयपुर) और नीमच नगर में स्वच्छता का अवलोकन करेंगे। इस संबंध में नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त भरत यादव द्वारा इंदौर के नगर निगम आयुक्त और गुना, राघोगढ एवं नीमच के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि स्वच्छता यात्रा के लिए दो समन्वयक नियुक्त किये जाये।
स्वच्छता दूतों को हैंड होल्डिंग और लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करने के लिये हेल्प-डेस्क स्थापित की जाये। स्वच्छता दूतों की यात्रा के प्रलेखीकरण और छायाकंन कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। स्वच्छता दूतों की प्रदेश में यात्रा चिर-स्मरणीय रहे, इसके लिए उन्हें निकायों द्वारा स्मृति-चिन्ह भी प्रदान किया जायेगा।
इंदौर
महाराष्ट्र, हरियाणा, बिहार और केरल के स्वच्छता दूत करेंगे 27-28 मार्च को प्रदेश की यात्रा
- 24 Mar 2023