Highlights

धार

महिला अफसर की दबंगई- बगैर पुलिस के बाइक पर पटवारियों के साथ पहुंचीं नायब तहसीलदार, अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को पकड़ा

  • 11 Mar 2022

धार (मनावर)। मनावर नायब तहसीलदार सरिता गामड़ ने रात करीब डेढ़ बजे बाइक से जाकर रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त कीं। इसमें उन्होंने पुलिस की मदद नहीं ली। वे पटवारियों के साथ चली गईं। यहां नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन हो रहा है। बुधवार रात अचानक दो बाइक ऊबड़-खाबड़ रास्तों से होते हुए अवैध रूप से संचालित होने वाली ग्राम रतवा के नजदीक रेत खदानों के पास पहुंची। खदानों के पास बाइक को आता देख जेसीबी तथा ट्रैक्टर चालक ने लाइट बंद दी। इसके बाद चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा हो गया।
नायब तहसीलदार सरिता गामड़ के साथ 3 पटवारी थे। बिना पुलिस के इस तरह की कार्रवाई करना चुनौती भरा था, लेकिन महिला अफसर ने बगैर डरे खतरा उठाते हुए ये कार्रवाई की। मालूम हो कि कुछ दिनों से नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता उक्त ग्राम रतवा की खदान को बंद करने के लिए लगातार दबाव बनाए हुए थे। मनावर एसडीएम शिवांगी जोशी के निर्देशन में सरिता गामड़ ने तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त की गई।
अंधेरे में कर रहे थे रेत निकालने का कार्य
कार्रवाई होते ही कुछ नेता तिलमिला गए व किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं हो, इसके लिए दबाव बनाते रहे। लेकिन नायब तहसीलदार द्वारा बिना दबाव के कार्रवाई करते हुए तीनों ट्रैक्टर व जेसीबी को बाकानेर पुलिस चौकी पर खड़ा करवा दिया। नर्मदा में जैसे-जैसे पानी कम होता जा रहा है रेत की खदानें नजर आने लगी हैं। ऐसी स्थिति में रेत माफिया अंधेरे में रेत निकालने का कार्य कर रहे थे।
1111111111111