इंदौर । शासकीय सभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य द्वारा अवगत कराया गया है कि इंदौर में हीरो मोटोकॉर्प द्वारा महिला आवेदकों के लिए केम्पस ड्राइव का आयोजन 23 सितम्बर 2021 को प्रात: 9.30 बजे से किया जा रहा है। केम्पस ड्राइव में महिला आवेदक जो 10 वीं के साथ वर्ष 2016 से 2020 एससीवीटी अथवा एनसीवीटी में आईटीआई (फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट, मोटर मेकेनिक, डीजल मेकेनिक, पेंटर, वेल्डर, टू व्हीलर ऑटो रिपेअरिंग, कोपा, आर.ए.सी., सॉफ्टवेयर. ई-कॉमर्स, आईसीटीएसएम) उत्तीर्ण हों, इस केम्पस ड्राइव में भाग ले सकती है। महिला आवेदक की आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए। कंपनी का कार्य स्थल हालोल, जिला पंचमहाल, गुजरात है तथा 12 माह का फिक्स्ड टर्म एंप्लॉयमेंट (एफटीई) रहेगा। आवेदकों को अपनी 10वीं, आईटीआई की मार्कशीट, नवीनतम 02 पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ, एक शासकीय परिचय पत्र साथ लेकर आना अनिवार्य रहेगा।
इंदौर
महिला आवेदकों के लिए केम्पस ड्राइव आज
- 23 Sep 2021