इंदौर। महिलाओं को प्रताडि़त करने के दो मामलों में पुलिस ने केस दर्ज किया है। एक युवती को उसके मोटापे की वजह से ससुराल वाले प्रताडि़त कर रहे हैं। उससे लाखों रुपए और कार की मांग की जा रही है। जबकि दूसरी युवती से भी ससुराल वालों ने इसी तरह की मांग की।
महिला थाना पुलिस ने बताया कि पहला मामला फरियादी शुची ढींगरा निवासी टेलीफोन नगर कनाडिया की शिकायत पर उसके पति अंकित ढींगरा सहित ससुराल के रामअवतार, सुनीता और करिश्मा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फरियादी ने बताया कि उसकी शादी साल 2015 में आरोपी अंकित निवासी उत्तराखंड के साथ हुई थी। पीडि़ता के अनुसार शादी के 1 माह बाद तक तो सब कुछ ठीक रहा उसके बाद ससुराल वाले छोटी-छोटी बात पर प्रताडि़त करने लगे। उससे कार और 5 लाख की मांग करने लगे। पीडि़ता का कहना है कि उसके मोटापे को लेकर उसे ज्यादा प्रताडि़त किया जाता था। करीब 6 महीने पहले मारपीट कर उसे घर से ही भगा दिया।
इसी तरह दूसरा मामला फरियादी नैनसी नामदेव निवासी तंबोली बाखल की शिकायत पर उसके पति दीपेश नामदेव ,सास गीता नामदेव, ससुर अभय नामदेव और देवर नीलेश के खिलाफ दर्ज हुआ है । पीडि़ता की शादी को 2 साल ही बीते हैं। आरोपी दहेज में 2 लाख की मांग कर रहे थे। पीडि़ता का कहना है कि उसे आए दिन मारा पीटा जाता था। करीब 3 माह पहले गर्भवती हालत में उसे घर से निकाल दिया गया था।
... यहां भी दहेज प्रताडऩा
इसी प्रकार खजराना पुलिस ने भी दहेज प्रताड?ा का मामला दर्ज किया है। हिना कालोनी में रहने वाली इरम ने शिकायत दर्ज कराई कि शादी के बाद से ही पति व ससुराल वाले उसे दहेज नहीं लाने की बात को लेकर आए दिन शारीरिक व मानसिक प्रताडऩा देते है। पुलिस ने पति अरबाज, मुमताज, शहाबुद्दीन और रिजवाना के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इंदौर
महिलाओं की प्रताडऩा के दो मामले ... नकदी और कार की मांग, दूसरी को मोटापे के लिए सताया
- 03 Sep 2021