Highlights

इंदौर

महिलाओं ने हेलमेट पहनकर निकाली रैली, प्रतिभागियों को मेडल-प्रशस्ति पत्र बांटे

  • 11 Mar 2024

इंदौर। हेलमेट के प्रति वाहन चालकों में जागरुकता का संचार करने पहली बार 350 महिलाओं ने मोर्चा संभाला। पलासिया सेल्फी पाइंट से राजबाड़ा तक रैली निकाली। रैली को एडिशनल सीपी ने फ्लैग आफ किया, वहीं प्रतियोगितों को मेडल और प्रशस्ति पत्र बांटकर प्रोत्साहित भी किया। हेलमेट वाली नारी थीम पर आधारित रैली में मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनीष अग्रवाल ने सडक़ सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने सभी मातृशक्ति की सराहना की। महिलाओं से अपील की कि आप परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें। द वल्र्ड ऑफ फिटनेस के हेड और आयोजन से जुड़ी आरती माहेश्वरी एवं राइडर संध्या जायसवाल ने बताया कि जिस तरह हमारा इंदौर स्वच्छता में नंबर वन है उसी प्रकार यातायात व्यवस्था में भी बेहतर बने। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है। विभिन्न संस्था, महिलाओं का ग्रुप एक साथ इक_ा होकर यही संदेश देने निकली है कि सडक़ सुरक्षा जागरूकता में महिलाएं भी अपना बढ़ चढक़र योगदान देगी। सहायक पुलिस आयुक्त सौम्या अग्रवाल के नेतृत्व में रैली घंटाघर, हाईकोर्ट, रीगल होते हुए राजवाड़ा पहुंची। रैली का समापन प्रारंभिक स्थल पर हुआ। क्वींस ऑन द व्हील की टीम को शील्ड, सर्टिफिकेट प्रदान किए। कार्यक्रम में इन्दौर पुलिस महिला ग्रुप, यातायात पुलिस महिला ग्रुप, नायिका क्लब, वाओ ग्रुप, साड़ी कल्चर, युवान ग्रुप, क्रिएट स्टोरी, श्री मध्यप्रदेश माहेश्वरी समाज, सत्य सेवा संकल्प मंच, हाईवे क्षेत्र माहेश्वरी समाज, याराना ग्रुप, केसर साड़ी, इन्दौरी बाइकरनी, कैस्ट्रॉल ग्रुप, भक्ति योग ग्रुप, इंदौरी आर्टिस्ट टीम, इंदौरी सुबह टीम आदि संस्थान की महिलाओं ने भाग लिया।