दोनों पक्षों पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
इंदौर। स्कीम नंबर 136 स्थित गार्डन मेें महिलाओं के बीच विवाद हो गया और नौबत मारपीट तक जा पहुंची। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मामले में लसूड़िया पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज किया है।
घटना स्कीम नंबर 136 स्थित मां कालिका गार्डन के सामने हुई। पुलिस के अनुसार अंकिता पाटिल की रिपोर्ट पर स्वाति मौर्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। अंकिता ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के बाहर घूम रही थी तभी कॉलोनी की कुछ महिलाएं आईं। उनमे से एक मौर्या नामक लड़की बोलने लगी कि तुम लोग बाबा साहब को क्यों नहीं मानते हो। इसी बात को लेकर वह अकारण ही गाली-गलौज करने लगी और मुझे चांटे मार दिए। उधर दूसरे पक्ष से फरियादी स्वाति मौर्य की रिपोर्ट पर अंकिता पाटिल पर केस दर्ज किया गया। स्वाति ने बताया कि अंकिता हमसे बोली कि तुम यहां क्यों घूम रहे हो, यह हमारा गार्डन है। ये बाबा साहब के नाम का गार्डन नहीं है। इस पर कहासुनी हुई तो अंकिता गालियां देने लगी और झूमाझटकी कर मारपीट की।
इंदौर
महिलाओं में विवाद, जमकर हुई मारपीट
- 01 Apr 2023