इंदौर। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाली 24 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पर आरोपी मनवीर उर्फ गोलू के खिलाफ धारा 354 का केस दर्ज किया है। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने रास्ते में रोककर उसके साथ छेड़छाड़ की थी । वही कमला नेहरू कॉलोनी में रहने वाली किशोरी ने पुलिस को बताया कि कल दोपहर वह किराने का सामान लेने जा रही थी तभी रास्ते में क्षेत्र में रहने वाला योगेश यादव ने रोका और कहा कि मैं तुझे बहुत चाहता हूं और शादी करना चाहता हूं उसने विरोध किया तो मारपीट की और धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सड़क हादसा-महिला की मौत
इंदौर। आईटी पार्क चौराहे पर गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया। यहां बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। भंवरकुआ पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर महिला को 108 एंबुलेंस की सहायत से एमवाय अस्पताल पहुंचाया। यहां प्राथमिक जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं अज्ञात वाहन की भी तलाश कर रही है।
युवक से लाखों की की धोखाधड़ी
इंदौर। एक युवक से लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में तिलक नगर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार फरियादी राहुल कुमार निवासी तिलक नगर की रिपोर्ट पर आरोपी श्यामलाल धीमान निवासी संविद नगर और कलावती धीमान के खिलाफ धारा 420 और 406 का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने 15 जुलाई 20 22 को राहुल कुमार से छल पूर्वक 13 लाख 50 हजार रुपए लेकर ना तो मकान की रजिस्ट्री करवाई और ना ही पैसे लौटाए।