Highlights

इंदौर

महिला की आत्महत्या में पति और सास फंसे

  • 23 May 2023

इंदौर। दहेज प्रताडऩा से तंग आकर महिला द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में पति और सास के खिलाफ चंदननगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार  प्रगति शर्मा 25 साल निवासी नंदन नगर  ने 28 अप्रैल को जहर खाकर सुसाइड कर लिया था। टीआई सुनील शर्मा के मुताबिक जांच पड़ताल में पता चला कि  प्रगति को दहेज लाने के लिए पति मुकुंद शर्मा और सास अनीता शर्मा आए दिन प्रताडि़त करते थे इसी के चलते उसने यह कदम उठाया था। पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 498 और 306 का प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार फरियादी विजेता चौधरी 28 साल निवासी भोलाराम उस्ताद मार्ग की रिपोर्ट पर पति राजेंद्र चौधरी सास हेमलता चौधरी ससुर रामचंद्र चौधरी आदि के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की धाराओं में केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी विजेता चौधरी को मायके से 10 लाख रुपए लाने के लिए प्रताडि़त कर रहे थे।