जबलपुर। 11 जनवरी को शहर के सिविक सेंटर के पास सडक़ किनारे बिना नंबर की कार खड़ी करने वाले मालिक का पता चल गया है। कार आधारताल रामनगर निवासी आरती यादव की है। कार में पुलिस को जिंदा कारतूस और खाली गोली के खोखे भी मिले हैं। पुलिस ने कार को जप्त कर महिला को हिरासत में ले लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में महिला से बड़ा खुलासा हो सकता है। फिलहाल कार मालिक आरती यादव को ओमती पुलिस ने कस्टडी में लिया है।
11 जनवरी 2023 को ओमती थाना अंतर्गत सिविक सेंटर के पास सडक़ किनारे बिना नंबर की लावारिश कार मिली थी। पुलिस ने कार मालिक को काफी तलाश किया, पर जब कोई नहीं मिला तो पुलिस ने क्रेन से उठवाकर कार को थाने ले आई। मंगलवार की शाम महिला कार के दस्तावेज लेकर ओमती थाने पहुंची और कार पुलिस से मांगी। कार पुलिस को सडक़ किनारे संदिग्ध हालत में मिली थी, लिहाजा पुलिस ने कार की तलाशी लेने के लिए दरवाजा खोला तो उसमें कारतूस मिले।
ओमती थाना प्रभारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव ने बताया कि महिला और अन्य लोगों के सामने जब कार की तलाशी ली गई, तो उसमें 4 जिंदा कारतूस और 7 खाली खोखे मिले। थाना प्रभारी ने बताया कि कार में आगे-पीछे नंबर प्लेट नही थी और सडक़ किनारे खड़ी थी, इसलिए इसे शुरू से ही संदिग्ध माना जा रहा था। आधारताल निवासी महिला आरती यादव फिलहाल पुलिस गिरफ्त में है। पुलिस अब महिला से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने यह जिंदा कारतूस कहां से लाई थी और खाली गोली के खोके का कहां-कहां उपयोग किया है।
जबलपुर
महिला की कार में मिली बंदूक की गोलिया
- 01 Feb 2023