Highlights

इंदौर

महिला का गला दबाया

  • 05 May 2023

इंदौर। एक महिला ने जब उधारी के दिए रूपए वापस मांगे तो आरोपी ने उसे धमकाया और गला दबा दिया। उसे बचाने आई मां को भी धक्का देकर गिरा दिया। थाना राऊ पुलिस के मुताबिक घटना रंगवासा में रहने वाली मोना सोलंकी के साथ हुई। उसकी रिपोर्ट पर आरोपी लखन पिता रामप्रसाद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मोना ने पुलिस को बताया कि उसकी किराना दुकान है। उसके मोहल्ले में रहने वाले लखन और उसके परिवार के लोग दुकान से उधार सामान ले जाया करते हैं। जब मैंने उधारी के रूपए लखन से मांगे तो उसने मना किया बोला कि तुझसे जो बने कर ले। उसने गालियां दी। जब उसे गाली देने से मना किया तो उसने मेरा गला दबा दिया और धमकाया। शोर सुनकर मां बीच बचाव के लिए आई तो उसे भी धक्का देकर गिरा दिया।
 पैसों को लेकर मारपीट
 मजदूरी के पैसों को लेकर दो मजदूरों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। थाना खजराना पुलिस ने बताया कि फरियादी भीम पिता गोकुल गोलकर (42) निवासी मालवीय नगर कि रिपोर्ट आरोपी श्याम निवासी खजराना पर केस दर्ज किया गया। घटना खजराना के मजदूर चौक पर हुई। फरियादी ने बताया कि उसके साथ मजदूरी करने वाला श्याम खजराना चौराहे पर आया और पैसे की बात को लेकर गाली गलौज कर मारपीट की जान से मारने की धमकी दी।