गालियां दीं, बाल पकड़कर खींचा; पत्थर पर सिर पटकने की कोशिश की
नरसिंहपुर, (एजेंसी)। नरसिंहपुर में युवक ने महिला के साथ छेड़छाड़ की। विरोध करने पर महिला को बाल पकड़कर खींचा। थप्पड़ मारे। उसका सिर पत्थर पर पटकने की कोशिश की। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया तो आरोपी भाग निकला। मामला गाडरवारा में मंगलवार का है। इसका वीडियो गुरुवार को सामने आया।
35 वर्षीय पीड़िता एक ढाबे पर काम करती है। आरोपी ने यहीं घुसकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को बताया कि जिस ढाबे पर वह काम करती है, उसी के पास रहने वाला लकी कोरी उस पर गंदी नजर रखता है। अक्सर उसका रास्ता रोककर अश्लील बातें करता है।
साथ काम करने वाले लोगों ने बचाया
महिला ने बताया कि वह 24 सितंबर को दोपहर 3 बजे ढाबे में खाना बना रही थी। इसी बीच लकी वहां आया। उससे अनचाही बातचीत करने की कोशिश की। महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़कर बदतमीजी की। महिला ने उसे दूर किया तो गालियां देने लगा। थप्पड़ मारकर उसके बाल खींचे। शोर सुनकर ढाबे पर ही काम करने वाले रामभरोसे और दुर्गेश नौरिया वहां पहुंचे। युवक से महिला को छुड़ाया। महिला ने मंगलवार शाम को ही गाडरवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई। ढाबे के सीसीटीवी कैमरे में दर्ज घटना के फुटेज भी सौंपे। इसमें आरोपी महिला के साथ मारपीट करता दिख रहा है।
आरोपी की तलाश में पुलिस पार्टी भेजी
गाडरवारा एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसकी तलाश में पुलिस पार्टी भेजी गई है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।
राज्य
महिला को छेड़ा, विरोध किया तो थप्पड़ मारे
- 27 Sep 2024