Highlights

इंदौर

महिला को पीटने वाले पकड़ाए, कान पकडक़र मांगी माफी

  • 01 Sep 2023

इंदौर। आजाद नगर इलाके में महिला के साथ बुरी तरह मारपीट करने की घटना का वीडिये वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों पर न केवल केस दर्ज किया, बल्कि उन्हें गिरफ्तार करने के बाद उनका जुलूस भी निकाला। इस दौरान दोनों से उसी स्थान पर उठक बैठक लगवाई, जहां उन्होंने महिला को पीटा था। महिला से सामना होने पर दोनों आरोपी कान पकडक़र माफी मांगने लगे।
महिला से मारपीट की घटना गत दिनों आजाद नगर इलाके के मथुरा कालोनी में हुई। किराए का मकान देखने गई साहिबा को दो युवकों ने पीट दिया था। साहिबा को आरोपियों ने थप्पड़ मारे। घटना के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे, लेकिन पुलिसकर्मियों ने समझौता करवाकर रवाना कर दिया। इस घटना का वीडियो जारी हुआ तो डीसीपी जोन-1 आदित्य मिश्रा ने एक्शन लिया। डीसीपी ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया और कहा कि घटना शर्मसार करने वाली है। उन्होंने दोनों आरोपियों बिट्टू पिता हाफिज और उसके भाई छोटू की गिरफ्तारी करवाई। गुरुवार को पुलिस दोनों को हथकड़ी लगाकर उसी स्थान पर ले गई। महिला से सामना हुआ तो आरोपितों ने कान पकडक़र माफी मांगी।