इंदौर। प्रापर्टी के विवाद में एक महिला को पुलिस थाने लेकर पहुंची, जहां उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के बाद महिला को छुट्टी दे गई, वहीं पुलिस ने भी उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
महावर नगर का में रहने वाली लक्ष्मी पति तोताराम को सोमवार की रात अन्नपूर्णा थाने की महिला पुलिसकर्मी एमवाय अस्पताल लेकर पहुंची। यहां उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई बाद में पुलिस ने भी महिला को छोड़ दिया। बताते हैं कि जिस मकान में लक्ष्मीबाई का परिवार 80 साल से रहता है वह उन्होंने खरीद लिया है। दूसरे पक्ष के अजय जैन ने,पाŸवनाथ कालोनी ने भी इस मकान को खरीदने का दावा किया है। ये मामला फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन है। इसी मामले को लेकर पुलिस लक्ष्मी को अन्नपूर्णा थाने लेकर पहुंची थी और वहां उन्होंने तबीयत बिगडऩे की बात कही तो मेडिकल के लिए एमवाय लाया गया था। वहां पर इनके परिजन और पुलिस के बीच कुछ हंगामा होने की बात भी सामने आई है। इस मामले की जानकारी लक्ष्मी के परिजनों ने पुलिस कमिश्नर को भी दी थी।
इंदौर
महिला को पुलिस थाने लेकर पहुंची, बिगड़ी तबियत
- 14 Jun 2023