Highlights

इंदौर

महिला को बंधक बनाकर पीटा, चंदन नगर पुलिस ने जीरो में कायमी कर केस डायरी भोपाल भेजी

  • 15 Nov 2021

इंदौर। चंदन नगर पुलिस ने एक महिला को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट करने के मामले में जीरो पर कायमी कर केस डायरी भोपाल की गोविंदपुरा पुलिस को भेजी हे। दरअसल महिला बैतूल के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक है। उसकी शिकायत पर इंदौर में केस दर्ज किया गया।
शिक्षिका ने पुलिस को बताया, कार चालक उसे इंदौर छोडऩे के बहाने गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद इंदौर की जगह वह अपने घर भोपाल लेकर पहुंच गया। घर में उसे बंधक बना लिया। नशे की हालत में उसके साथ गाली-गालौच मारपीट की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। भोपाल की गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक, मूलत: चुरहट, सीधी निवासी कल्पना वर्मा (30) तीन साल से शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंसदेही, जिला बैतूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को उसकी पहचान का एक लड़का प्रशांत तिवारी भैंसदेही में उसके कमरे पहुंचा। इसके बाद मूझे इंदौर में रहने वाली मेरी बहन सपना के पास पहुंचाने के लिए कार में बैठा लिया। इंदौर की जगह आरोपी उसे रचना नगर भोपाल में अपने घर ले गया। इसके बाद मुझे कमरे मे बंद कर कहीं चला गया।
थोड़ी देर बाद शराब पीकर वापस आया। और मुझे शराब के नशे में गालियां देने लगा। विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच अपनी बहन को बताने के लिए फोन निकाला तो मोबाइल छीन लिया। इसके बाद छिपकर अपनी बहन सपना फोन किया और घटना बताई। सपना ने डायल-100 नम्बर पर फोन लगाकर पुलिस भेजी। शिक्षिका ने इंदौर पुलिस को बताया कि प्रशांत के घर से मुझे बाहर निकालने वाले पुलिसकर्मी मुझे इंदौर भेजने के लिए आईएसबीटी लेकर पहुंचे। इसी बीच मेरा दोस्त दोस्त रविन्द्र कुशवाह बस स्टैण्ड पहुंचा। उसने मुझे बैतूल छोड़ा। इसके बाद बहन सपना मुझे लेकर इंदौर पहुंची। जहां थाने जाकर प्रशांत के खिलाफ मामला दर्ज कराया।