Highlights

इंदौर

महिला की मौत में पूर्व सरपंच पर प्रकरण

  • 02 May 2022

इंदौर। एक महिला की मौत के मामले में पुलिस ने पूर्व सरपंच के खिलाफ केस दर्ज किया है। दरअसल पुलिस ने सुसाइड नोट की जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया है।
मामला देपालपुर थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार 38 वर्षीय नीतू पति यूसुफ खान पति से अलग गांधी नगर थाना क्षेत्र में रहती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात हसनाबाद ग्राम में रहने वाले पूर्व सरपंच नफीस पिता सैयद अली से हुई। दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गए। कुछ दिन तक दोनों अच्छे से रहे। इसके बाद उनमें झगड़े होने लगे। 3 दिसंबर 2020 को शाम 7 बजे महिला नफीस के घर पहुंची, जहां वह नहीं था। इसके बाद महिला ने घर के बाहर जहर खा लिया। इसके बाद कुछ लोग उसे निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। उपचार के बाद मौत हो गई। उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला। पुलिस ने घर पर तलाशी ली तो तीन और सुसाइड नोट मिले। लखना नहीं आता था थाना प्रभारी ने बताया कि जब चार सुसाइड नोट मिले और चारों में अलग-अलग कारण पाए गए तो इसको देखते हुए पुलिस समझ गई कि आरोपी पुलिस को गुमराह करने का काम कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने जब घर वालों से बात की तो पता चला कि महिला को लिखते ही नहीं आता था। वह दूसरी तक पढ़ी थी। वो सिर्फ हस्ताक्षर कर लेती थी।
मामले में पुलिस ने चारों सुसाइड नोट की जांच की तो एक सुसाइड नोट में लिखा था कि नफीस ने मेरा जीवन खराब कर दिया है और मेरे पति को भी वह जान से मारने की धमकी देता है । अंत में महिला के हस्ताक्षर थे। जांच में सामने आया कि हस्ताक्षर महिला के ही हैं। इसके चलते पुलिस ने हैंड राइङ्क्षटग एक्सपर्ट से जांच कराई। इस जांच में सामने आया कि सुसाइड नोट किसी और ने लिखा, लेकिन हस्ताक्षर महिला के ही हैं। मामले में पुलिस ने आगे जांच की तो दोनों के बीच प्रेम प्रसंग और लड़ाई के कुछ मामले सामने आए, जिस पर पुलिस ने दो साल तक चली जांच के बाद नफीस पर केस दर्ज किया