Highlights

इंदौर

महिला की मौत में पति और ससुराल वाले फंसे

  • 20 Apr 2023

इंदौर। एक महिला की खुदकुशी के मामले में पुलिस ने जांच के बाद उसके पति और ससुराल वालों पर केस दर्ज किया है। जांच में पता चला कि प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने खुदकुशी कर ली थी।
पुलिस के अनुसार मृतका का नाम ममता पति जगदीश चौहान( 25 ) निवासी नंदबाग कॉलोनी है पुलिस के मुताबिक वह मूल रूप से उज्जैन के ग्राम हिना गोरिया की रहने वाली है उसकी शादी 1 साल पहले नंदबाग कॉलोनी में रहने वाले नवीन चौहान से हुई थी। पुलिस ने बताया कि ममता के माता पिता और अन्य लोगों के कथन लिए गए तो पता चला कि उसे पति नवीन सास रामकन्या ससुर रामचंद्र और देवर अंकित मकान की किस्त भरने के लिए उसे मायके से पैसे मंगाने के लिए प्रताड़ित करते थे इसी से परेशान होकर उसने 30 दिसंबर 20 22 को घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस बाणगंगा ने सभी के खिलाफ दहेज हत्या की धारा 304 बी का प्रकरण दर्ज किया है। इसी प्रकार फरियादी सुनीता निवासी महावर नगर की रिपोर्ट पर पति दीपक कोहली सास हेमलता कोहली ससुर मदनलाल कोहली आदि के खिलाफ केस दर्ज किया है। फरियादी सुनीता ने पुलिस को बताया कि उसे मायके से दो लाख रुपए लाने के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।