इंदौर। एक महिला से दहेज में एक लाख रुपए की मांग की गई, नहीं लाने पर उसे तरह-तरह की यातनाएं दी गई। उसके पेट में तीन माह का गर्भ था, गर्भपात होने पर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। राजेंद्र नगर पुलिस ने बताया कि निधी पति विजय यादव निवासी दत्तनगर की मौत हो गई थी। पुलिस जांच पड़ताल की तो पता चला कि निधी को घर की छोटी-छोटी बातें एवं दहेज में नगदी एक लाख रूपए नहीं लाने पर मानसिक व शारिरिक रूप से प्रताडित किया जाता था। निधी को 4 माह का गर्भ था। उसी दौरान उसका गर्भपात होने से निधी की मृत्यु हो गई । पुलिस ने ससुराल वालों को दोषी पाते हुए पति पति विनय यादव निवासी दत्तनगर राजेन्द्नगर, सास उर्मिला यादव, ससुर रामबली यादव, ननद अर्पिता यादव निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी, बीकानेर स्वीट्स के पास, गुडग़ांव हाल मुकाम दत्त नगर के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इंदौर
महिला की मौत में पति, सास-ससुर व ननंद पर केस
- 22 Jan 2022