Highlights

इंदौर

महिला का मोबाइल लूटकर ले गए बदमाश

  • 03 Oct 2023

इंदौर। अन्नपूर्णा इलाके में रहने वाली एक महिला के साथ एक्टिवा सवार दो युवकों ने वारदात कर दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज के बाद आरोपियों की तलाश की जा रही है। इधर तिलक नगर में रात में अपने डॉग को घूमा रही महिला के साथ भी बदमाश मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक अन्नू आहूजा निवासी विद्या नगर ने बताया कि दशहरा मैदान के यहां वह एक होटल से खाना खाकर घर जा रही थी। तभी एक्टिवा सवार दो बदमाश उनके हाथ से पर्स लूट कर ले गए। जिसमें 4 एटीएम, मोबाइल और कैश रुपए के साथ अन्य डॉक्यूमेंट रखे थे। तिलक नगर में रहने वाले मन्दीप भाटिया ने बताया कि वह आंचल नगर के यहां अपने डॉग को घूमा रही थी। तब वह अपने मोबाइल पर बात कर रही थी। इसी दौरान बाइक पर दो बदमाश यहां पहुंचे और उनका मोबाइल लेकर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ केस दर्ज किया है।