इंदौर। हीरा नगर थाना क्षेत्र में रहने वाली शासकीय स्कूल की एक टीचर पर बदमाशो ने जानलेवा हमला किया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। वही बाणगंगा क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। हालांकि आरोपी तक अभी पुलिस नहीं पहुंच पाई है।
घटना हीरा नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 136 की है । यह रहने वाली महिला शीला बावरिया के घर मे घुसकर तीन बदमाशो ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल महिला शासकीय स्कूल में टीचर ओर उनके पति इंशोरेशन कंपनी में बड़े अधिकारी है । महिला को गंभीर हालत में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है । बताया जा रहा है कि हमला घर खाली करवाने को लेकर हुआ था ।
बाणगंगा थाना क्षेत्र में सुरक्षाकर्मियों की हत्या का खुलासा पुलिस अब नहीं कर पाई है। हालांकि मामले में पुलिस ने क्षेत्र में लगे 40 सीसीटीवी कैमरे खंगाले है, जिससे पुलिस के हाथ हत्याकांड से जुड़े कुछ सुराग लगे है। हालांकि सीएसपी जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की बात कहते दिखाई दे रहे है।
घटना शनिवार रात की है, दरअसल बाणगंगा थाना क्षेत्र स्थित प्रायवेट कंपनी में सुरक्षाकर्मी के रूप में तैनात देशराज भदौरिया की अज्ञात बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्याकांड के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। सीएसपी निहित उपाध्याय के अनुसार घटनास्थल के आसपास लगे 40 सीसीटीवी कैमरे पुलिस द्वारा खंगाले गए है, जिसमे पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण जानकारी लगी है।