Highlights

इंदौर

महिला को लगाई 25 लाख की चपत, क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को धरदबोचा

  • 13 Apr 2023

इंदौर। खुद को भोपाल पीएचई विभाग का एजेंट बताकर 25 लाख से ज्यादा की ठगी करने वाली गैंग के दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। क्राइम ब्रांच के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी प्रकाश गोयल और वेद भटनागर उर्फ सौरभ राव दोनों निवासी देवास हैं।
आरोपियों ने राधिका सेल्स के नाम से सबमर्सिबल पंप का व्यापार करने वाली एक महिला से उनकी दूसरी फर्म जीत पंप प्राइवेट लिमिटेड को भोपाल पीएचई विभाग में रजिस्टर करवाने का बोलकर 25 लाख रुपए ठग लिए थे। महिला की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने पड़ताल में पाया कि इनका विभाग से कोई लेना-देना नहीं है। ये खुद को वहां के एजेंट बताकर फर्जीवाड़े करते हैं।
एक आरोपी प्रकाश गोयल खुद आवेदिका की फर्म में काम करता था। इसी ने दूसरे आरोपी वेद को एजेंट बताकर मिलवाया था। 25 लाख देने के बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ तो महिला ने विभाग की वेब साइट सर्च की तो पता चला दोनों ने फर्जीवाड़ा किया है।
यहां भी दो जगह ठगी
सतीश पिता जयनारायण    निवासी स्कीम नंबर 94 की रिपोर्ट पर गोपाल पिता नंदकिशोर जायसवाल निवासी मरी माता चौराहा ड्राइवर माखन पिता राजकुमार और दलाल नंदलाल अजमेरा निवासी विद्या पैलेस के खिलाफ भंवरकुआं पुलिस ने धारा 420 और 406 का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक फरियादी सतीश बंसल का ट्रांसपोर्ट नगर में विनायक ट्रांसपोर्ट के नाम से दुकान है। फरियादी सतीश बंसल ने 13 अगस्त 20 22 को आरोपियों को ट्रक में दाल भेजने के लिए गोवा भेजा था लेकिन आरोपियों ने यह दाल वहां नहीं भेजते हुए उसकी अफरा-तफरी कर दी। इसी प्रकार फरियादी राहुल जैन निवासी कालानी नगर के साथ ठग ने ऑनलाइन  65 हजार रुपए की धोखाधड़ी की है। राहुल के मुताबिक वह सिविल इंजीनियर है और उसके पास मोबाइल पर एक युवक का फोन आया और उसने लिंक पर क्लिक करने को कहा मैंने जैसे ही क्लिक किया तो खाते से 65 हजार रुपए ठग ने निकाल लिए।