इंदौर। बैकुंठधाम कालोनी में रहने वाली वंदना मिश्रा के खाते से 51 लाख रुपये की निकल गए। मामले में महिला ने राज्य साइबर सेल में शिकायत की है। महिला ने बताया कि उनका भारतीय स्टेट बैंक माणिक बाग रोड, पत्रकार कालोनी और पीवाय रोड में खाता है।
महिला को 16 जुलाई के दिन मैसेज आया कि केवायसी अपडेट करने के लिए 914462421 नंबर पर संपर्क करें। महिला ने फोन लगाया तो बताया कि उनका नंबर अपडेट कर दिया है, लेकिन 17 जुलाई शाम पांच बजे तक किसी भी तरह का लेनदेन नहीं करना। इसके बाद बैंक में जुडे नंबर पर ट्रांजेक्शन के मैसेज आना बंद हो गए। महिला ने नेट बैंकिंग भी चालू नहीं कराई लेकिन उनकी नेट बैंकिंग चालू कर दी गई और दोनों खातों से 15 लाख रुपये निकाल लिए। 17 जुलाई को पत्रकार कालोनी की शाखा के खाते में अपने आप ही एफडी हो गई और उस पर 36 लाख रुपये लोन निकाल लिया।
महिला ने जब स्टेटमेंट निकाला तो उन्हें धोखाधड़ी का पता चला कि उनके तीनों खातों से 51 लाख रुपये निकल गए। इसके बाद महिला ने साइबर पुलिस को शिकायत की। महिला ने 17 जुलाई को सुबह एटीएम से रुपये निकाले तो ठग ने फिर से फोन कर महिला से कहा कि मना करने के बाद भी उन्होंने लेनदेन क्यों किया। महिला ने ठग से कहा कि उनके खाते से 51 लाख रुपये निकल गए हैं और अब वे पुलिस को शिकायत करेंगी। आरोपित ने कहा कि उसका नाम माणिक नंदन है। महिला ने फोन रिकार्डिंग पुलिस को सौंपी है। साइबर पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
इंदौर
महिला के साथ 51 लाख रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी
- 24 Jul 2021