Highlights

इंदौर

महिला की संदिग्ध मौत, औरंगाबाद से परिवार के साथ कोटा जा रहे थे

  • 01 Jul 2021

इंदौर। औरंगाबाद महाराष्ट्र से राजस्थान कोटा जा रही महिला 36 वर्षीय सुरभि पत्नी हिमांशु भटनागर की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। छोटी ग्वालटोली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
पुलिस के मुताबिक हिमांशु ने बताया कि वे औरंगाबाद में अमेजन कंपनी में टीम हेड हैं। बुधवार सुबह बस से इंदौर आए थे। यहां से रणथंबोर ट्रेन में कोटा जाने के लिए रिजर्वेशन था। बस लेट हो जाने के कारण ट्रेन निकल गई, इसलिए स्टेशन के पास एक होटल में रुक गए। दोपहर करीब 2:30 बजे अचानक पत्नी की तबियत बिगड़ी तो एंबुलेंस से एमवाय लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा, उसके बाद वे शव को पुश्तैनी घर कोटा ले जाएंगे।